Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

श्रीलंका ने इन 16 खिलाड़ियों पर लगाया दांव

sv news

नई दिल्ली। पाकिस्तान और दुबई की संयुक्त मेजबानी में इसी महीने चौंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इसके लिए सभी देशों ने अपनी टीम का एलान कर दिया। इस चौंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ अपनी तैयारियों को परखेगी। दोनों टीमें आपस में दो वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए श्रीलंका ने अपनी टीम का एलान कर दिया है।

श्रीलंका ने दो मैचों की सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों को चुना है। इससे पहले श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। उस सीरीज में जो खिलाड़ी चुने गए थे उसमें से एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए नहीं चुना गया है और ये खिलाड़ी हैं ऑलराउंडर चामिंडू विक्रमासिंघे। श्रीलंकाई सेलेक्शन कमेटी ने स्पिनरों को इस टीम में तरजीह है और इसका एक ही कारण है- घरेलू परिस्थितियां। श्रीलंका में स्पिनर ज्यादा प्रभावशाली रहते हैं। स्पिन ऑलराउंडर दुनिथ वेलालेगे घरेलू परिस्थितियों में काफी असरदार साबित हुए हैं। उनके अलावा अश्तिा फर्नांडो और लाहिरू कुमारा को भी टीम में जगह मिली है। मोहम्मद शिराज और इशान मलिंगा जैसे कम अनुभव रखने वाले खिलाड़ियों को भी टीम में चुना गया है। वेलालेगे के अलावा वानिंदु हसारंगा, महीश तीक्षणा और जैफ्री वेंडरसे जैसे स्पिनर भी टीम में हैं। कप्तान चरिथा असालंका भी टीम के आक्रमण को मजबूत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जो दो मैच खेले जाने हैं वो आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे। सीरीज का पहला मैच 12 फरवरी और दूसरा मैच 14 फरवरी को

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में श्रीलंका को उसके ही घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात दी थी। श्रीलंकाई टीम टेस्ट में मिली हार का बदला वनडे में लेने की फिराक में होगी। 

चौंपियंस ट्रॉफी में नहीं है श्रीलंका

हालांकि, श्रीलंकाई टीम चौंपियंस ट्रॉफी में खेलती हुई दिखाई नहीं देगी। श्रीलंका इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इसी कारण उसे ये टूर्नामेंट खेलने का इस बार मौका नहीं मिलेगा। इस टीम का वनडे वर्ल्ड कप-2023 में प्रदर्शन काफी खराब रहा था और इसी कारण वह चौंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई थी। वर्ल्ड कप में टीम नौवें नंबर पर रही थी इसलिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम

चरिथा असालंका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, नुवानिंडो फर्नांडो, कुसल मेंडिस, जानिथ लियानागे, दुनिथ वेलालेगे, कामिंडू मेंडिस, वानिंदु हसारंगा, लाहिरू कुमारा, अश्तिा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज, इशान मलिंगा, महीश तीक्षणा, जैफ्री वेंडरसे और लाहिरू कुमारा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad