कुम्भनगर (राजेश सिंह)। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने महाकुंभ के शुभ अवसर पर संगम में पवित्र स्नान किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। उन्होंने इस आध्यात्मिक यात्रा को अपने जीवन का एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। स्नान के पश्चात उन्होंने कहा कि यह जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर है। यहां आकर मुझे अत्यधिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव हो रहा है। यह हम सभी की आस्था और भक्ति का ही परिणाम है कि हम इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बन पा रहे हैं।
तमन्ना भाटिया के इस धार्मिक यात्रा के दौरान उनके साथ कई स्थानीय श्रद्धालु और संत-महात्मा भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह संगम तट पर इतने श्रद्धालुओं का समर्पण देखना वास्तव में एक अद्भुत अनुभव है। हमारी संस्कृति और परंपराओं की यह भव्यता हम सभी को एक अटूट विश्वास के सूत्र में बांधती है।
तमन्ना ने महाकुंभ मेले की भव्यता और सुरक्षा व्यवस्था की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और सभी को सुविधा मिले इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। मैं यहां आकर खुद को धन्य महसूस कर रही हूं।