Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

महाकुम्भ में स्‍नान करने आए युवक का खोया पर्स तो, खोली चाय की दुकान, 15 दिन में कमाए 50 हजार

sv news

कुंभ नगर (राजेश सिंह)। जौनपुर के युवक द्वारा दातून बेचकर लाखों रुपये की कहानी अब तक तो आपने देखी, पढ़ी व सुन ली होगी। अब वृंदावन के ऐसे ही एक और युवक ने भी कुछ ऐसा ही कमाल कर दिया है। युवक ने अपनी पर्स खो जाने के बाद चाय की दुकान खोली और 15 दिन में ही 50 हजार रुपये कमाकर लिया है।

शुभम प्रजापति नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो साझा किया है और बताया है कि किस तरह उसने एक चाय की दुकान से हर दिन तीन से चार हजार रुपये कमाए और 15 दिन में 50 हजार रुपये का लाभ भी कमा लिया। प्रसारित पोस्ट के अनुसार युवक वृंदावन का रहने वाला है ओर महाकुंभ में स्नान के लिए आया था। यहां उसकी पर्स खो गई तो वह बहुत दुखी हो गया।

उधार चाय लेकर श्रद्धालुओं को बेची

पैसे के साथ उसके जरूरी सामान भी गुम हो गए थे। इसने तय किया कि जितना पैसा खोया है वह यहां से कमाने के बाद तभी जाएगा। उसने एक चाय के जार में उधार चाय लेकर श्रद्धालुओं को बेचना शुरू किया और कुछ पैसे एकत्रित होन पर छोटी सी चाय की दुकान खोल दी।

हालांकि युवक की दुकान किस स्थान पर है, अभी युवक दुकान चला रहा है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई।  फिलहाल संबंधित वीडियो को अब तक पांच लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। प्रसारित वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad