मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। संगम स्नान कर वापस जा रही श्रद्धालुओं से भरी अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में घायल दंपति की इलाज के दौरान मौत हो गई। दंपती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के टिकुरी समहन गांव निवासी रविंद्र नाथ गुप्ता (49) पत्नी सरस्वती देवी (45) के साथ मेजा रोड अपनी दुकान से घर टिकुरी खाना खाने के लिए जा रहे थे। जैसे ही सवार दंपत्ति मेजारोड फ्लाईओवर के नीचे उतरे ही थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित आर्टिका कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन दोनों घायलों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। दंपती की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
सूचना पहुंचे मेजारोड चौकी प्रभारी अंकुश कुमार ने कार को कब्जे में लेते हुए दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।