Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘बुमराह की अनुपस्थिति से भारत की संभावनाएं कमजोर होंगी’

sv news

नई दिल्ली। पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद बुमराह को चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। हालांकि, उनका 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा।

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल सके तो इससे भारत को झटका लगेगा और उसकी इस टूर्नामेंट को जीतने की संभावनाएं 30 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी। बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे और वह तभी से मैदान से बाहर हैं। बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। 

पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद बुमराह को चौंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह दी गई है। हालांकि, उनका 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलना फिटनेस पर निर्भर करेगा। बुमराह फिलहाल बंगलुरू के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। बुमराह के इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाने से चिंता बढ़ गई है कि यह तेज गेंदबाज चौंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हो पाएंगा या नहीं। वहीं, शास्त्री ने इस मुख्य तेज गेंदबाज की राष्ट्रीय टीम में वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी।

खेल विज्ञान विशेषज्ञों से बीसीसीआई)को उनकी फिटनेस पर अपडेट देने की उम्मीद है जिसके बाद चौंपियंस ट्रॉफी पर फैसला लिया जाएगा जो पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित की जाएगी। इसका पहला मैच 19 फरवरी को कराची में होना है, जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाले बुमराह को आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर के लिए सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी के साथ आईसीसी के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था। उन्होंने भारत को 2024 टी20 विश्व कप जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। वह ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में दोनों टीम में सबसे ज्यादा 32 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, बुमराह के फिट नहीं होने से भारत की चौंपियंस ट्रॉफी जीतने की संभावना 30 प्रतिशत, नहीं 30 से 35 प्रतिशत कम हो जाएगी। पूरी तरह से फिट बुमराह के खेलने से आपके पास डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की गारंटी होती है। मुझे लगता है कि उनका जल्दबाजी में वापसी कराना बहुत जोखिम भरा है। भारत को आगे काफी क्रिकेट खेलना है और अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि वह बहुत ही ज्यादा अहम हैं और उन्हें अचानक एक मैच के लिए नहीं बुलाया जाना चाहिए। उम्मीदें बहुत ज्यादा लगी होंगी। उन्हें लगेगा कि वह आते ही धूम मचा देगा। जब आप चोट से वापसी करते हैं तो यह कभी भी इतना आसान नहीं होता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad