Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

सीईए अध्यक्ष ने मेजा उर्जा निगम का किया दौरा

sv news


मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। घनश्याम प्रसाद, अध्यक्ष, सीईए (सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी) ने 15 फरवरी को मेजा ऊर्जा निगम का दौरा किया। उन्होंने मेजा स्टेज- I के संचालन और रख-रखाव एवं मेजा स्टेज- II की प्रगति पर मेजा ऊर्जा निगम के अधिकारियों के साथ एक संवादात्मक सत्र के दौरान बातचीत की। उन्होंने महाकुंभ के अरैल घाट पर स्थित मेजा ऊर्जा निगम पवेलियन का दौरा किया, निरीक्षण किया और ब्रांडिंग प्रयासों की सराहना की।

sv news

इस दौरे में मेजा स्टेज-II परियोजना स्थल, स्टेज-I कोल हैंडलिंग प्लांट का वैगन टिपलर क्षेत्र और स्टेज-I का केंद्रीय नियंत्रण कक्ष (सीसीआर) शामिल था।

संवादात्मक सत्र में मेजा ऊर्जा निगम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा की गई, जिसमें मेजा ऊर्जा निगम के लिए काम कर रहे सहयोगी कर्मचारियों के जीवन पर इनके प्रभाव को प्रमुखता से उजागर किया गया।

sv news


यह संवादात्मक सत्र मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय, श्री अविजित चटर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ), सभी महाप्रबंधक, सभी विभागाध्यक्ष, विभाग प्रमुखों और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad