रावर्टसगंज, सोनभद्र (इंद्रेश कुमार पाण्डेय)। संसदीय क्षेत्र रावटसगंज के सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने कनहर सिंचाई परियोजना के मुख्य बाद का निरीक्षण करते हुए विस्थापित कॉलोनी के रह वासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। यह दौरान मीडिया से सांसद ने बताया कि कनहर सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य 2014 में शुरू हुआ तब सपा की सरकार थी जहां परियोजना निर्माण शुरू हुई और लगातार काम चला रहा और धन की कोई कमी नहीं हुआ, वर्तमान की भाजपा सरकार परियोजना निर्माण सहित विस्थापतियों के साथ सौतेले व्यवहार कर रही है ना तो परियोजना पूरा कर रही है ना ही वी स्थापतियों को पैकेट दे रही है। करीब 10 वर्ष बीत गए ना तो परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हुआ ना ही विस्थापतियों को पैकेज मिल सका परियोजना का बजट रिवाइज कर केवल धन का बंदर बात किया जा रहा हैl कई विस्थापतियों ने बताया कि यहां मूलभूत सुविधाएं प्रभावित हैं पीने के लिए पानी लेने दूर जाना पड़ता है बिजली विभाग बिल के लिए परेशान करती है इस पर सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि विस्थापतियों की समस्याओं को संसद में उठाएंगे और प्रयास करेंगे कि विस्थापित कॉलोनी का विकास कार्य दुद्ध ी या बभनी ब्लाक ब्लॉक से होl