कुम्भनगर (राजेश शुक्ल)। श्रद्धालु सवेरे से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कल वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है। सरकार और मेला तंत्र सक्रिय है।
महाकुंभ में दातून बेचकर दिनभर के कमाए पैसे का क्रेडिट अपनी गर्लफ्रेंड को देते एक युवक का वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है। पहले से ही इंफ्लुएंसर्स प्रयागराज में लोगों को लखपति और करोड़पति बनने का आइडिया दे रहे थे। कुछ लोगों ने चाय बेचने से लेकर चंदन लगाने तक का बिजनेस शुरू भी किया। उन्हीं में से एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के सुझाए आइडिया से महज चार दिन में 40 हजार रूपये की कमाई कर ली है। वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने सुझाया कि बिना निवेश के दातून बेचकर भी पैसा कमाया जा सकता है। युवक ने बताया कि उसने ऐसा ही किया और अब तक 40 हजार कमा चुका है। आमतौर पर वह रोज पांच से छह हजार कमा लेता है, कभी-कभी दिन में 10 हजार भी हो जाता है। वायरल वीडियो में अब तक 82 लाख व्यूज आ चुके हैं।
महाकुंभ मेला क्षेत्र के घाटों पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है। वसंत पंचमी के मुख्य स्नान पर्व के तहत रविवार से शहरी क्षेत्र में बाहर से गाड़ियों के आने पर रोक रहेगी। गैर जनपद से आने वाले श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहरी क्षेत्र के बाहर बनाए गए पार्किंग स्थलों पर खड़े करने होंगे। इसके बाद वह शटल बस और पैदल चलकर निकटतम घाटों पर पहुंचेंगे। यह व्यवस्था दो से चार फरवरी तक लागू रहेगी। वाहनों के प्रकार के आधार पर बड़े और छोटे के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
तीर्थनगरी प्रयागराज में आज महाकुंभ का 21वां दिन है। श्रद्धालु सवेरे से ही संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। कल वसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए तीर्थनगरी प्रयागराज में भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है। सरकार और मेला तंत्र सक्रिय है।