Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मेजा: श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो बस से टकराई दस की मौत

 

sv news
रोड एक्सीडेंट के दौरान उपस्थित मेजा पुलिस: छाया-विमल पाण्डेय 

मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। राष्ट्रीय राजमार्ग -76 पर शुक्रवार देर रात मनु का पूरा गांव के सामने भीषण एक्सिडेंट होने से दस श्रद्धालुओं की मौत होने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

sv news

शुक्रवार की रात लगभग 2 बजे छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुम्भ आ रही एक बोलेरो प्रयागराज-मिर्जापुर मुख्य मार्ग पर मेजा थाना क्षेत्र के मनु के पूरा गांव के सामने एक बस से आमने-सामने टकरा गई,  जिससे बोलेरों के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौके पर ही मौत होने की सूचना है। मेजा पुलिस द्वारा जेसीबी बुलाकर बोलेरो से लोगों के शव बाहर निकाले गए। बताया गया कि बस मध्य प्रदेश की था और बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के थे। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल राजेश उपाध्याय मेजा, पुलिस चौकी प्रभारी मेजा रोड अंकुश कुमार, बलवंत यादव भारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच बोलेरो में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए। 

sv News

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, 19 घायल हैं। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से श्रद्धालु संगम स्नान करने के लिए महाकुंभ आ रहे थे। बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई, जबकि बस सवार घायल हुए हैं। बस प्रयागराज से मध्य प्रदेश जा रही थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह से डैमेज हो गई। श्रद्धालु छिटककर सड़क पर जा गिरे। किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फट गया। कई लोग बोलेरो में ही फंस गए। शवों को बोलेरो से निकालने में ढाई घंटे का समय लगा।

कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।

एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया- बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक मारी, लेकिन बोलेरो ट्रक में सामने से भिड़ गई। 

हादसे में मृत श्रद्धालुओं की पहचान
बोलेरो में सवार छत्तीसगढ़ कोरबा के रहने वाली ईश्वरी प्रसाद जायसवाल, संतोष सोनी, भागीरथी जायसवाल, सोमनाथ, अजय बंजारे, सौरभ कुमार सोनी, गंगा दास वर्मा, शिवा राजपूत, दीपक वर्मा, राजू साहू की मौत हो गई।

Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad