नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग 14 फरवरी से शुरू होगी जिसमें पहला मैच गुजरात जायंट्स और गत चौंपियन रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी तथा वह पांचवें और अंतिम स्थान पर रही थी।
महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का आगामी सत्र अब शुरू ही होने वाला है और उससे पहले ही गुजरात जायंट्स ने कप्तान की घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। इस 27 वर्षीय खिलाड़ी ने एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी की जगह ली है, जो अब केवल अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करेंगी।
14 फरवरी से शुरू होगा डब्ल्यूपीएल
महिला प्रीमियर लीग 14 फरवरी से शुरू होगी जिसमें पहला मैच गुजरात जायंट्स और गत चौंपियन रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स की टीम महिला प्रीमियर लीग के पहले दो टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी तथा वह पांचवें और अंतिम स्थान पर रही थी। गार्डनर ऑस्ट्रेलिया की टीम का अहम अंग रही हैं। उन्होंने 2017 में डेब्यू करने के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 1400 से अधिक रन बनाए और अपनी ऑफ स्पिन से 78 विकेट लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने में निभाई अहम भूमिका
दो बार की बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड विजेता इस ऑलराउंडर ने 2022 में ऑस्ट्रेलिया को राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक दिलाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी। वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रही थीं। गार्डनर शुरुआत से ही गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा रही हैं। पिछले दो डब्ल्यूपीएल सत्र में उन्होंने 324 रन बनाए और 17 विकेट लिए हैं।
गार्डनर ने कहा, गुजरात जायंट्स का कप्तान बनाया जाना मेरे लिए अत्यंत सम्मान की बात है। मुझे इस टीम का हिस्सा बनना बहुत पसंद है और मैं आगामी सीजन में इस शानदार टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों और भरपूर भारतीय प्रतिभाओं का बेहतरीन मिश्रण है। मैं टीम के साथ काम करने और अपने प्रशंसकों को गौरवान्वित करने के लिए उत्सुक हूं।