मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। आज संसद के बजट सत्र में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश किए बजट में भाजपा नेता योगेश शुक्ल ने कहा कि ये बजट देश की अर्थ व्यवस्था में सुधार, किसान के उन्नति, नवजवानों के रोजगार, महिला शसक्तीकरण के लिए ऐतिहासिक बजट है।
भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और विदेशी निवेश को आकर्षित करने के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, वित्त मंत्री ने आज घोषणा की कि बीमा क्षेत्र में अब 100ः प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की अनुमति दी जाएगी। यह निर्णय पहले की 74ः की सीमा से एक महत्वपूर्ण बदलाव है और इससे नई पूंजी आने, प्रतिस्पर्धा बढ़ने और क्षेत्र की समग्र दक्षता में सुधार होने की उम्मीद है। सरकार ने बीमा क्षेत्र में 100ः एफडीआई को मंजूरी दे दी है, जिससे विदेशी निवेशकों को भारत में बीमा कंपनियों का पूर्ण स्वामित्व मिल सकेगा। इस कदम से भारत में बीमा पैठ बढ़ने की उम्मीद है, जो वर्तमान में वैश्विक मानकों कीतुलना में कम है। विदेशी पूंजी का प्रवाह आर्थिक विकास को गति देगा, रोजगार सृजित करेगा और बीमा उद्योग में नवाचार को बढ़ावा देगा।
श्री शुक्ल ने बताया इस बजट में प्रधानमंत्री धन-धान योजना, ग्रामीण सम्पन्नता और अनुकूलन निर्माण, दलहन में आत्मनिर्भरता, मस्त उद्योग, डी केयर कैंसर केंद्र हर अस्पतालों, सहित सैकड़ों योजना का विस्तार किया गया है।