नई दिल्ली। विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा छावा बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत की थी और इससे ये अंदाजा लग गया था कि फिल्म को पहले ही दिन तगड़ी ओपनिंग मिलने वाली है।
किस किरदार में नजर आईं रश्मिका मंदाना?
लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म छावा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म है जोकि मराठा वॉरियर छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। इस फिल्म में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है जबकि रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी महारानी येसूबाई के रोल में नजर आईं। इसके अलावा अक्षय खन्ना औरंगजेब के एक बहुत ही अहम रोल में नजर आए।
पहले दिन 32.51 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ, छावा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और हिमेश रेशमिया की बैडएस रवि कुमार को पीछे छोड़ दिया है। उस हिसाब से साल 2025 में मॉर्निंग शो में सबसे ज्यादा दर्शकों की संख्या इसी फिल्म में देखने को मिली। सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, स्काई फोर्स की रिलीज के दिन सुबह की ऑक्यूपेंसी 10.29 प्रतिशत थी, जबकि बैडएस रवि कुमार की 13.09 प्रतिशत थी।
टूट गए कई पुराने रिकॉर्ड
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने खुद अपनी ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक बैड न्यूज उनकी सबसे बड़ी ओपनर रही है जिसने 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद उरी ने 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं इस साल रिलीज हुई फिल्मों की बात करें तो शुरुआत में इमरजेंसी रिलीज हुई थी जिसकी पहले दिन की ओपनिंग 2.5 करोड़ रही। इसके बाद स्काई फोर्स का ओपनिंग डे कलेक्शन 12.25 करोड़ तो देवा का 5.5 करोड़ रहा। कुल मिलाकर छावा ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।
कितना रहा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन?
वहीं फिल्म के अर्ली ट्रेंड्स भी आ चुके हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म 31 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है। वहीं अभी आसपास ऐसी कोई फिल्म नहीं है जोकि छावा को टक्कर दे सके। इस हिसाब से छावा के परफॉर्म करने के लिए पूरा बॉक्स ऑफिस खाली है। पुष्पा 2 के बाद छावा ही एक ऐसी फिल्म है जिसमें रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है।