नई दिल्ली। साउथ सिनेमा में पिछले कुछ साल एक से बढ़कर एक कमाल की फिल्में बनाई जा रही हैं जिनकी कहानी ने आपने पहले सुनी होगी न देखी होगी। फिल्म-मेकर्स हर तरह के जॉनर पर काम कर रहे हैं। 9 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों श्रेखाचित्रमश् नाम से एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें अभिनेता आसिफ अली मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
उन्होंने पुलिस अफसर विवेक गोपीनाथ का किरदार निभाया था। अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो यही आपके लिए परफेक्ट मौका इसे ओटीटी पर देखने का। कब और कहां से जुड़ी डिटेल्स जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।
इस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी फिल्म
फिल्म की कहानी और आसिफ अली की एक्टिंग को देखकर आप एक मिनट के लिए अपनी सीट ने नहीं हिलेंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन जोफिन टी. चाको ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म का डायरेक्शन भी काफी कमाल का है जो आखिर तक बांधे रखता है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक फरवरी के अंत में या मार्च के पहले हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रेखाचित्रम को रिलीज किया जा सकता है। हालांकि दर्शकों को अभी सही डेट के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।
क्या थी फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी एक हत्या की केस में उलझी हुई है जिसे सुलझाने के लिए एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर को बुलाया जाता है। कहानी हत्या की जांच और कातिल की तलाश के साथ आगे बढ़ती है और जो उलझने के साथ कई हैरान करने वाले मोड़ लेती है।
फिल्म के अंत तक इस मर्डर मिस्ट्री में दर्शकों की सांसे रोकने वाले भी कई मोड़ आते हैं। लेकिन अंत में दर्शकों को सारे सवालों के जवाब मिल जाते हैं। फिल्म को फैंस ने खूब प्यार दिया है। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर डाली थी।
फिल्म की कमाई ने किया था हैरान
कमाई के आंकड़ों को देखें तो श्रेखाचित्रमश् मलयालम भाषा में बनी इस साल की पहली सुपरहिट फिल्म में शुमार हो गई है। केवल 6 करोड़ रुपयों की बजट में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिया हैं। मूवी ने कुल 55 करोड़ रुपयों से ज्यादा का कलेक्शन सभी को चौंका दिया था। इतना ही नहीं ये फिल्म 10 गुना कमाई कर मलयालम भाषा की पहली सुपरहिट फिल्म बन गई है। अब देखना है ओटीटी पर रिलीज होकर ये क्या नया कमाल दिखाती है।