Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मसुरिया धाम दर्शन को जा रही मैजिक पलटी, कई घायल

 

sv news

लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। तहसील बारा थाना लालापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा भटपुरा लालापुर आज सुबह लगभग 11 बजे एक डाला मैजिक जिसमें लगभग पचीसो लोग बैठकर अमिलिया तरहार मां मंसुरिया का दर्शन करने जा रहे थे। माता के धाम से तीन किलोमीटर पहले ही मां शिवकुमारी इंटर कालेज के पहले ही टर्निंग पॉइंट पर सवारी भरी डाला मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई।जिसमें कई लोग घायल हो गए। सभी यात्री जनपद कौशांबी सैयद सरावां कुंडापुर आस पास के रहने वाले हैं घटनास्थल पर पहुंचे कुछ राहगीरों ने घटना की सूचना थाना प्रभारी लालापुर को सूचित किया।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी लालापुर अपनी पुलिस टीम सहित पहुंच कर घायलों को शीघ्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शंकरगढ़ भेजा गया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अभिषेक सिंह तथा डॉ पुनीत द्वारा जब जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है पर उन्हें आंतरिक चोट अधिक होने के कारण उन्हें प्रयागराज के लिए रीफर किया जा रहा है। घायलों में सपना/ अभीराम,उम्र 28 वर्ष भगवतपुर, दीपांशु/ फूलचंद उम्र 8 वर्ष,चरवा निर्मला पत्नी महेंद्र उम्र 35 वर्ष भगवतपुर, रमेश पुत्र मिठाई लाल उम्र 50 वर्ष शंकरगढ़, अनीता पत्नी फूलचंद उम्र 27 वर्ष निवासी चरवा जिन्हें गंभीर चोट के कारण प्रयागराज के लिए रीफर किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad