कुम्भ नगर (राजेश शुक्ला)। महाकुंभ में हुई भगदड़ के तीसरे दिन सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे। सबसे पहले वह संगम तट पर वहां पहुंचे, जहां भगदड़ हुई थी। कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद से घटना की वजह पूछी।
करीब 10 मिनट तक योगी वहां रुके। अफसरों से सवाल किए। महाकुंभ में मौनी अमावस्या (28 जनवरी) की देर रात करीब 1:30 बजे संगम नोज इलाके में भगदड़ हुई। सरकार के मुताबिक, हादसे में 30 की मौत हुई। 60 लोग घायल हैं।
इससे पहले, सीएम ने प्रयागराज आ रही सड़कों का हवाई सर्वे किया। उन पर भीड़ की स्थिति समझी। अफसरों को और बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए।
महाकुंभ का शनिवार को 20वां दिन है। सुबह 10 बजे तक 90 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 32.35 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।