कुंभनगर (राजेश शुक्ला)। महाकुंभ के दौरान देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का पदार्पण शनिवार को होने जा रहा है। बमरौली एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। वहां से उपराष्ट्रपति महाकुंभ मेला क्षेत्र जाएंगे। संगम में डुबकी लगाने के बाद वह गंगा की पूजा एवं आरती करेंगे। शाम को चार बजे वह दिल्ली लौट जाएंगे।
उपराष्ट्रपति शनिवार को दिन में लगभग 11.45 बजे परिवार के साथ बमरौली एयरपोर्ट पर प्लेन से आएंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से अरैल स्थित डीपीएस मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे। फिर कार से वह अरैल वीवीआईपी जेटी पर जाएंगे, जहां से मिनी क्रूज से संगम जाएंगे। वहां पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे और फिर गंगा की पूजा व आरती करेंगे।
इसके बाद उप राष्ट्रपति किला स्थित अक्षयवट और फिर सरस्वती कूप में दर्शन-पूजन करेंगे। वहां से वह बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर जाएंगे। फिर वह कुछ बड़े संतों के शिविर में पहुंचेंगे। संतों से भेंट वार्ता के बाद वह कार से डीपीएस हेलीपैड जाएंगे, जहां से हेलीकॉप्टर से बमरौली एयरपोर्ट और फिर दिल्ली लौट जाएंगे।