मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। यूजीसी नेट जूनियर रिसर्च फेलोशिप परीक्षा में मेजा की बेटी ने सफलता हासिल करते हुए क्षेत्र का मान बढ़ाया है। समाजसेवियों और नात-रिश्तेदारों ने बेटी और उसके पिता को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं।
नितिशा सिंह पुत्री संजू सिंह निवासी भूईपारा, परानीपुर, मेजा ने एक बार और बेहतरीन मेहतन करते हुए यूजीसी-नीट को दोबारा जीआरएफ के साथ उत्तीर्ण कर लिया है। यूजीसी नेट जेआरएफ का मतलब जूनियर रिसर्च फेलोशिप है। ये फेलोशिप युवा शोधकर्ताओं को समर्थन के लिए यूजीसी द्वारा दी जाने वाली फेलोशिप है। इस फेलोशिप को पाने वाले कैंडिडेट्स अपने चुने हुए फील्ड में रिसर्च करते हैं। इस फेलोशिप के जरिए चयनित उम्मीदवारों को शोध करने और पीएचडी डिग्री पर काम करने के लिए फाइनेंशियल मदद देती है। जेआरएफ कैंडिडेट को प्रति माह 31,000 रुपये और कुछ अतिरिक्त भत्ते भी प्रदान किए जाते हैं।