मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। ब्लॉक संसाधन केन्द्र, मेजा, प्रयागराज में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ,डीसी बालिका शिक्षा संतोष तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी कैलाश सिंह के मार्गदर्शन में दो दिवसीय कुल 48 मीना मंच सुगमकर्ताओं की कार्यशाला 20 फरवरी को सम्पन्न हुई। संदर्भदाता रामेंद्र सक्सेना (करछना) और संध्या राय (मांडा) मैम ने बालिकाओं के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव पर चर्चा की। महिला सशक्तिकरण ,लिंग भेद, स्वच्छता,गुडटच बैड टच, हेल्पलाइन नंबरों, माहवारी प्रबन्धन पर चर्चा करते हुए प्रतिभागियों ने प्रस्तुतीकरण दिया। उक्त प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य महिलाओं/बालिकाओं को हर कार्यक्षेत्र में प्रतिभागिता सुनिश्चित/बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रोत्साहित करने हेतु दिया जाता है।