प्रयागराज (राजेश सिंह)। यमुनानगर के नैनी थाना क्षेत्र के कॉटन मिल तिराहे के समीप गुरुवार की रात लगभग पौने नौ बजे मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से एसिड फेंका गया। इससे दूसरे पक्ष की दो महिला सहित चार लोग आंशिक रूप से झुलस गए। घटना की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। पुलिस दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
कॉटन मिल के समीप प्रमोद केसरवानी का बेटा वेदांत गुरुवार की रात पड़ोस के एक जनरल स्टोर की दुकान पर गुटखा
खरीदने गया था। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई। कहासुनी के बीच दोनों पक्ष के परिजन एक दूसरे पर टूट पड़े। दोनों पक्ष के बीच सड़क पर मारपीट होने से राहगीरों व आस-पास के लोगों में खलबली मच गई।
आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष बोतल में तेजाब लेकर आया और दूसरे पक्ष के लोगों पर फेंकने लगा। तेजाब के छींटे पड़ने से वेदांत के चाचा अनुज केसरवानी व मनोज केसरवानी, मां विनिता व चाची ममता झुलस गए। थाना प्रभारी वैभव सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है।