Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

रोहित शर्मा ने कटक में किया कमाल, इंग्‍लैंड ने मुकाबले के साथ सीरीज भी गंवाई

sv news

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है। पहला वनडे भी भारत ने 4 विकेट से जीता था। भारत की जीत के हीरो रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 119 रन बनाए। बेन डकेट और फिल सॉल्ट द्वारा दी गई अच्छी शुरुआत के बाद भी इंग्लैंड की टीम दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में एक गेंद पहले पूरी इंग्लैंड टीम 304 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से डकेट (65) और जो रूट (69) ने शानदार पारियां खेलीं, लेकिन उन्हे शतक में तब्दील नहीं कर सके। अंत में लियम लिविंगस्टन ने 41 रन बनाकर इंग्लैंड को 300 के पार पहुंचाया।

एक बार फिर इंग्लैंड के बल्लेबाज रवींद्र जडेजा की फिरकी में फंसे। बाएं हाथ के स्पिनर तीन को तीन विकेट मिले। उन्होंने एक बार फिर रूट को अपना शिकार बनाया। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती के हिस्से एक-एक विकेट आया। भारतीय टीम को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्‍छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की पार्टनरशिप हुई। शुभमन गिल ने 60 और कप्‍तान रोहित शर्मा ने 119 रन बनाए। उनके श्रेयस अय्यर ने 44, अक्षर पटेल ने नाबाद 41, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने 10-10 रन बनाए। विराट कोहली 5 रन ही बना सके। भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad