नई दिल्ली। क्रिकेट में जीत के लिए या बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेहद जरूरी होता है कि टीम की ओपनिंग जोड़ी योगदान दे। ओपनिंग जोड़ी मैच को सेट करती है और फिर उसी के हिसाब से कई बार मैच चलता है। इसलिए हर टीम चाहती है कि उसकी ओपनिंग जोड़ी अच्छी हो, ठीक वैसी है जैसी शोले फिल्म में जय और वीरू की थी। भारत के पास ये जोड़ी है और ये हो रोहित शर्मा- शुभमन गिल की जोड़ी।
दोनों ही गेंदबाज बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जब साथ में मिलते हैं तो जमकर रन बनाते हैं। वनडे में तो ये दोनों खूंखार हैं। अब ये दोनों वनडे में ही ओपनिंग करते हैं। इस जोड़ी ने पिछली आठ पारियों में जो किया है वो किसी भी विरोधी टीम के लिए हैरान करने वाला है।
इंग्लैंड के खिलाफ कटक में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में रोहित और गिल की जोड़ी ने फिर कमाल किया और वो काम किया जिसकी उम्मीद इन दोनों से लगाई गई थी। इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी की और 304 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसी स्कोर के सामने भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी जो रोहित और गिल ने उसे दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। पिछली आठ पारियों में देखा जाए तो इन दोनों की ये वनडे में दूसरी शतकीय और कुल आठवीं 50 प्लस की साझेदारी है। दोनों ने ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर शुरू से दबाव बनाया। गिल के आउट होने के साथ ही ये साझेदारी टूटी। इस युवा बल्लेबाज को जेमी ओवरटर्न ने बोल्ड किया। गिल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का मारा।
रोहित की फॉर्म में वापसी
इस मैच से पहले रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। उनका बल्ला लंबे समय से खामोश था। रोहित ने कटक में आकर सारी कसर पूरी कर ली और शानदार पारी खेल फॉर्म हासिल कर ली। ये रोहित और भारत दोनों के लिए राहत की बात है। भारत को इस सीरीज के बाद चौंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। उसे देखते हुए रोहित की फॉर्म तो जरूरी है ही साथ ही जरूरी है रोहित और गिल की जोड़ी का एक साथ मिलकर रन बनाना। भारत को चौंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है और पाकिस्तान का गेंदबाजी अटैक शानदार है। ऐसे में रोहित और गिल का एक साथ चलना पाकिस्तान के लिए चिंता की बात हो सकती है।