Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

तो ऐसे की रोहित शर्मां ने फॉर्म में वापसी, जीत के बताया शतकीय मास्‍टर प्‍लान

sv news

नई दिल्ली। रोहित शर्मा के तूफानी शतक की बदौलत भारत ने दूसरे वनडे में इग्‍लैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज पर कब्‍जा जमाया। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी इंग्‍लैंड टीम ने भारत को 305 रन का टारगेट दिया। इसे रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 44.3 ओवर में चेज कर लिया। भारत की जीत के हीरो कप्‍तान रोहित शर्मा रहे। रोहित ने 132.22 की स्‍ट्राइक रेट से 90 गेंदों पर 119 रन की पारी खेली। इस दौरान भारतीय कप्‍तान ने 12 चौके और 7 छक्‍के लगाए।

रन बनाकर मजा आया

जीत के बाद रोहित ने कहा, ष्मुकाबला अच्छा था और टीम के लिए कुछ रन बनाकर मजा आया। सीरीज के लिहाज से यह मैच अहम था। इस मैच को लेकर मैंने अपनी बैटिंग के लिए खास प्‍लान बनाया था। मैंने टुकड़ों में बैटिंग करने का प्‍लान बनाया। टी20 के लिहाज से लंबी और टेस्‍ट के लिहाज से छोटी। मैं इसी तरह अपनी पारी को तोड़ना चाहता था। मेरी कोशिश थी कि मैं जितना देर तक हो सके खेलूं और मैंने पूरा ध्‍यान इसी पर लगाया। 

रोहित ने बताया प्‍लान  

पिच को लेकर भारतीय कप्‍तान ने कहा, ष्जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं, तो यह थोड़ा फिसलती है और आपको शुरुआत में बल्ले का पूरा फेस दिखाना पड़ता है। फिर उन्होंने शरीर में गेंद डाली और उसे स्टंप्स पर रखा और यहीं पर मैंने अपना प्‍लान बनाया और गैप में शॉट लगाने की कोशिश की। गिल और श्रेयस से भी काफी अच्छा सहयोग मिला। गिल के साथ बल्लेबाजी का मजा लिया। वह बहुत क्‍लासी प्‍लेयर है। ऐसा लगता है कि वह स्थिति से घबराता नहीं है और गिल के लिए अगर मैं गलत नहीं हूं तो आंकड़े भी मौजूद हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad