कोलकाता। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर बंगाल में भी पार्टी की प्रदेश इकाई में खुशी की लहर है। दिल्ली में पार्टी की जीत से उत्साहित बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शनिवार शाम मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बारी तुम्हारी है।
2026 में बंगाल की बारी
पत्रकारों से बातचीत में सुवेंदु ने चुनाव नतीजे पर खुशी जताते हुए कहा कि हमने दिल्ली जीत ली है, 2026 में बंगाल की बारी है। उन्होंने कहा कि उससे पहले बिहार में भी परचम लहराएंगे, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने भी इसी तरह की चेतावनी देते हुए कहा कि बंगाल की जनता भी आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को चुनेगी और तृणमूल को नकार देगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली का जनादेश विकास में जनता के विश्वास को दर्शाता है और यह अगले साल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है।
सुवेंदु ने पीएम को दी बधाई
सुवेंदु ने दिल्ली चुनाव में जीत पर एक्स पर पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए इसे आम आदमी पार्टी के खिलाफ निर्णायक जनादेश बताया। उन्होंने लिखा- दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत! इस ऐतिहासिक जीत का नेतृत्व करने वाले प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक बधाई। अब दिल्ली के लोगों को डबल इंजन सरकार का लाभ मिलेगा, क्योंकि मिस्टर फर्जीवाल सत्ता से बाहर हो गए हैं। सुवेंदु ने दिल्ली में रहने वाले बंगाली समुदाय का भी आभार जताया।
दिल्ली चुनाव के नतीजे का बंगाल में नहीं पड़ेगा कोई प्रभावरू कुणाल
इधर, दिल्ली चुनाव नतीजे पर तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि दिल्ली चुनाव के नतीजे का अगले साल बंगाल में होने वाले चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ही चौथी बार बंगाल की मुख्यमंत्री बनेंगी।
उन्होंने यह भी दावा किया कि तृणमूल 2026 विधानसभा चुनाव में 250 से भी ज्यादा सीटों पर विजयी होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दूसरे राज्यों में क्या होता है, इससे बंगाल में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हालांकि पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह परिणाम विपक्षी गठबंधन के लिए झटका है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत विपक्षी गठबंधन के लिए अच्छा संकेत नहीं है। आप की हार के पीछे के कारणों का विश्लेषण किया जाना चाहिए।