मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर उरुवा में एक अनियंत्रित कर ने ऑटो में टक्कर मार दिया। दुर्घटना में ऑटो चालक समेत तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची मेजारोड पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ कार्रवाई में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेजारोड की तरफ से एक ऑटो यात्रियों को लेकर उरुवा की तरफ आ रही थी। उरुवा बाजार पहुंचने से पूर्व ही पीछे से आ रही एक क्रेटा कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे खड़ी दो गाड़ियों से टकराने के बाद पलट गई। दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। भीषण दुर्घटना में ऑटो चालक अनिल पटेल पुत्र काशीराम पटेल निवासी उरुवा सहित सवार बुजुर्ग महिला यात्री फुलवंती देवी पत्नी रामनारायण, राजकली पत्नी लाल जी कुशवाह तथा चमेला देवी पत्नी जवाहरलाल कुशवाहा उपरोक्त निवासी अमिलिया कला गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल बुजुर्ग महिलाओं में किसी का पैर टूट गया, तो किसी के सिर पर गंभीर चोटें आई। वही दुर्घटना करने वाली क्रेटा कार बनारस की बताई गई, जो महाकुंभ में संगम स्नान कर वापस बनारस लौट रही थी। दुर्घटना के बाद सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजारोड अंकुश कुमार ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ विधिक कार्रवाई में जुटे रहे। दुर्घटना में शामिल वाहनों को मेजारोड चौकी लाया गया।