मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। घर से बाजार जा रहे स्कूटी सवार युवक को अनियंत्रित कार ने मारी टक्कर, स्कूटी सवार गंभीर। कार चालक मौके से हुआ फरार, सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने कार और स्कूटी को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग चार बजे सोरांव गांव निवासी दीनानाथ माली का पुत्र संजय माली (38) किसी कार्य से अपनी स्कूटी से मेजारोड जा रहा था। जैसे ही वह गांव में बने सवालखी धाम गेट से बाहर निकल कर मुख्य मार्ग पर पहुंचा था तभी पीछे से तेज गति में आ रही अनियंत्रित कार साइड से स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दिया। स्कूटी सवार संजय सड़क के किनारे बनी पुलिय में और कार के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़ कर बैठा लिया और पुलिस को फोन कर दिया। जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती कार चालक भीड़ में मौका देख भाग निकला। फिलहाल मेजारोड पुलिस चौकी प्रभारी अंकुश कुमार हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कार और क्षतिग्रस्त स्कूटी कब्जे में ले लिया।