नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से दोहा जा रही कतर एयरवेज में एक दुखद घटना घटी। यात्रा के दौरान विमान में एक महिला यात्री की मौत हो गई। विमान चालक दल ने चिकित्सा सहायता देने की कोशिश भी की, लेकिन वो व्यक्ति की जान नहीं बचा सके। यह घटना तब हुई जब एक महिला बाथरूम से बाहर निकली और अचानक गिर पड़ीं। चालक दल द्वारा उसे बचाने के प्रयासों के बावजूद, महिला को बचाया नहीं जा सका।
केबिन क्रू को मृत यात्री को ले जाने में परेशानी हो रही थी, इसलिए उन्होंने उसे बिजनेस क्लास सेक्शन में ले जाने का प्रयास किया। उन्होंने शव को रिंग और कॉलिन की पंक्ति में रखने का फैसला किया।
एक दंपती ने सुनाई आपबीती
विमान में मिशेल रिंग और जेनिफर कॉलिन, एक दंपती भी सवार थे। उन्होंने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पहले केबिन क्रू द्वारा मृत महिला को बिजनेस क्लास ले जाने की कोशिश की गई। हालांकि, वो महिला को ले जाने में असमर्थ रहे। इसके बाद मृतक महिला को हमारी सीट वाली पंक्ति में ही बैठा दिया गया। एक मृतक महिला मेरे सामने बैठी थी। मुझे कोई दूसरी सीट भी नहीं दी गई। अगले चार घंटे तक एक मृतक महिला मेरे सामने बैठी थी। दंपती ने अपनी यात्रा को अत्यंत कष्टदायक बताया।
कतर एयरवेज ने क्या कहा?
इस घटना पर कतर एयरवेज की ओर से प्रतिक्रिया भी दी गई। विमान कंपनी के प्रवक्ता नेह बयान में कहा गया, ष्सबसे पहले हमारी संवेदनाएं उस यात्री के परिवार के साथ हैं, जिसकी दुखद मृत्यु हमारे विमान में हुई। इस घटना के कारण हुई किसी भी असुविधा या परेशानी के लिए हम खेद व्यक्त करते हैं, तथा अपनी नीतियों और प्रक्रियाओं के अनुरूप यात्रियों से संपर्क करने की प्रक्रिया में हैं।