कौंधियारा पुलिस की लापरवाही से कभी भी हो सकता है खूनी संघर्ष
फर्जी मुकदमे में फंसाने व पुलिस की मिलीभगत से जबरन भूमि कब्जाने का भी आरोप
प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा थाना क्षेत्र के सोढ़िया शोभऊ का पूरा गांव में प्रभावशाली लोग द्वारा जबरन भूमि कब्जाने का मामला सामने आया है। करछना थाना क्षेत्र के बरांव गांव निवासी रघुवर यादव ने कौंधियारा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कौंधियारा थाना क्षेत्र के सोढ़िया शोभऊ का पूरा गांव में उनकी भूमि पर एक व्यक्ति जबरन कब्जा कर रहा है। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से उक्त प्रभावशाली लोग जबरन भूमि पर कब्जा कर रहे हैं। शिकायत पर पुलिस ने पीड़ित व उसके सहयोगियों को जबरन फर्जी मुकदमे में फंसाने व जेल भेजने की भी धमकी दी है। पुलिस के इस रवैए से खासा आक्रोश है। जबकि पीड़ित रघुवर ने उपजिलाधिकारी करछना को शिकायती पत्र देकर न्याय की मांग की। वहीं उपजिलाधिकारी ने संबंधित जिम्मेदारों को मामले के निस्तारण एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। लेकिन पुलिसिया कार्यप्रणाली से मामले का हल नहीं निकला। वहीं पीड़ित का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उक्त विपक्षी लोग जबरन जमीन को कब्जा करना चाहते हैं जिसकी लिखित शिकायत कौंधियारा पुलिस से की गई। आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, बल्कि वह कब्जा करने वालों के साथ मिली हुई है। वहीं मंगलवार को पुनः उक्त विपक्षी लोग जेसीबी लेकर उक्त भूमि पर पहुंच गए तो पीड़ित ने डायल 112 पुलिस की मदद ली। पीड़ित का कहना है कि उक्त भूमि स्टे है जिस पर कोई काम नहीं किया जा सकता है। लेकिन बावजूद इसके उसे कब्जाने का आरोप अगर समय रहते पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तो कभी भी खूनी संघर्ष हो सकता है।