Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

शी चिनफिंग के सामने जरदारी ने अलापा कश्मीर राग, मिला ये जवाब

sv news

पीटीआई, बीजिंग। आधिकारिक यात्रा पर चीन आए पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के साथ हुई बातचीत में कश्मीर मुद्दे को उठाया। वार्ता में दोनों देशों ने क्षेत्र में श्रणनीतिक संतुलनश् बनाए रखने में अपने रक्षा सहयोग के महत्व को दोहराया। मंगलवार को पांच दिन की यात्रा पर बीजिंग पहुंचे जरदारी ने बुधवार को शी चिनफिंग से मुलाकात की।

शीतकालीन खेलों में लिया हिस्सा

शुक्रवार को जरदारी ने हार्बिन में नौवें एशियाई शीतकालीन खेलों में भाग लिया। चिनफिंग ने शीतकालीन खेलों का उद्घाटन किया। जरदारी की बीजिंग यात्रा के बाद गुरुवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, श्पाकिस्तानी पक्ष ने चीनी पक्ष को जम्मू-कश्मीर की स्थिति के नवीनतम घटनाक्रम से अवगत कराया।

चीन ने कहा- शांतिपूर्ण तरीके से निकले हल

चीनी पक्ष ने दोहराया कि जम्मू-कश्मीर विवाद इतिहास की देन है और इसे संयुक्त राष्ट्र चार्टर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रासंगिक प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के अनुसार उचित एवं शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जाना चाहिए।

सैन्य तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाएंगे

रक्षा संबंधों पर संयुक्त वक्तव्य में कहा गया, दोनों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि चीन और पाकिस्तान के बीच रणनीतिक रक्षा और सुरक्षा सहयोग क्षेत्र में शांति, स्थिरता और रणनीतिक संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। श्बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष संयुक्त प्रशिक्षण, अभ्यास और सैन्य प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे।

सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति

जरदारी की यात्रा के दौरान दोनों देशों ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) परियोजना में कार्यरत चीनी कर्मियों के विरुद्ध बार-बार होने वाले आतंकी हमलों से निपटने के लिए खुफिया जानकारी साझा करने और सुरक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad