पटना। बिहार विधानसभा में आज राज्य की नीतीश सरकार ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया। बजट भाषण में उन्होंने कहा कि बिहार के बजट में इस बार वृद्धि हुई है।
उन्होंने राज्य के निरंतर विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी का आभार जताया। सम्राट ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को प्राथमिकता दी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का बजट 38 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। उन्होंने कहा कि रोजगार युक्त निवेश पर सरकार का फोकस है। बिहार में केंद्र की मदद से विकास हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राजकोषीय घाटा 3 प्रतिशत करने की कोशिश है। वहीं, 8 हजार 800 करोड़ से ज्यादा राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है।
बजट से क्या-क्या मिला?
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना - 1000 करोड़ रुपये
समाज कल्याण विभाग- 13,368 करोड़
ऊर्जा विभाग- 13,484 करोड़
ग्रामीण सड़क- 15,000 करोड़
स्वास्थ्य विभाग- 20,335
शिक्षा विभाग- 60,964
पंचायती राज निकाय के लिए- 4012 करोड़ रुपये
नगर निकाय के लिए- 2160 करोड़ रुपये
ैज्-ैब् के लिए- 1735 करोड़ रुपये
राज्य सरकार कन्या विवाह मंडप का निर्माण कराएगी।
गृह विभाग के लिए 17 हजार करोड़ अलॉट
अरहर और मूंग को एमएसपी पर खरीदेगी सरकार
राज्य के सभी बस स्टैंड को आधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा
पटना में महिलाओं के लिए चलंत जिम खुलेगा।
सब्जी उत्पादन समिति का गठन।
कन्या मंडप में गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी।
शहरों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे।
सुधा की तर्ज पर सरकारी आउटलेट खुलेंगे।
हर प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना होगी।
अनमंडल के लिए रेफरल अस्पताल बनेंगे
कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल बनेंगे।
बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा।
बड़े शहरों में शुरू होगी पिंक बस सेवा
प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति दोगुनी हुई
तीन महीने में शुरू होगा पूर्णिया एयरपोर्ट
भागलपुर, सहरसा, मुगेर, बीरपुर, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, मधुबनी में एयरपोर्ट बनेगा।
भागलपुर में मौसम विज्ञान केंद्र बनेगा
विधानसभा में सोमवार को दूसरी पाली में राज्य सरकार ने अपना बजट पेश किया। इसके पहले पहली पाली में विपक्ष के विभिन्न सदस्यों ने अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाए।
पेंशन बढ़ाने की मांग
प्रदर्शन करने वाले राजद सदस्यों की मांग थी कि राज्य सरकार विधवा एवं दिव्यांग पेंशन को प्रतिमाह 400 से बढ़कर 1500 रुपये करे। वहीं वामपंथी सदस्यों ने बनारस में सासाराम की बेटी से हुए दुष्कर्म के मामले को लेकर सरकार विरोधी नारे लगाए।
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने नीतीश सरकार से मौन तोड़ने की अपील की। जमुई में भी हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रदर्शन करने वाले नेताओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए।
परिवार के लिए है तेजस्वी की मां-बहिन योजना: ठाकुर
बिहार विधानसभा में चल रहे बजट सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह चुनावी बजट नहीं है। 20 साल से ये सरकार बजट पेश कर रही है।
भाजपा के ही स्व. सुशील कुमार मोदी, तारकिशोर प्रसाद बजट पेश कर चुके हैं और आज सबके नेता सम्राट चौधरी बजट पेश करने वाले हैं। यह बजट 13 करोड़ जनता के हित को ध्यान में रखकर उनके कल्याण के लिए बनाया गया है। इसमें गांव है, गरीब है, महिला है, किसान है, युवा है, बुजुर्ग हैं। सबकी खुशहाली के लिए यह बजट बना है।
योजनाओं को लेकर तेजस्वी यादव की ओर से सवाल खड़े किए जाने को लेकर ठाकुर ने कहा कि मां-बहिन योजना से उनका मतलब है कि उनकी मां सदन में नेता हैं। बहन उनकी संसद में हैं। दो भाई एमएलए हैं। मां-बहिन योजना उनकी अपने परिवार को तुष्ट करने की योजना है। बिहार की जनता जानती है कि हमारा हित किसमें है और दुश्मन कौन है। इसी हिसाब से 2025 में निर्णय भी करेगी।
रुॅ।ज्ब्भ् पटनारू बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य बजट 2025-26 पेश होने से पहले पूजा-अर्चना की। उन्होंने बजट की पहली प्रति अपने घर के मंदिर में रखी। बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य बजट 2025-26 पेश होने से पहले पूजा-अर्चना की। उन्होंने बजट की पहली प्रति अपने घर के मंदिर में रखी।