जांच में जुटी पुलिस, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
प्रयागराज (राजेश सिंह)। शहर के झलवा स्थित ट्रिपलआईटी के छात्रावास की चौथी मंजिल से बीटेक के छात्र ने कूदकर जान दे दी। बीस वर्षीय यह छात्र राहुल मडला तेलंगाना का रहने वाला था और बीटेक इन्फार्मेशन टेक्नालॉजी प्रथम वर्ष का छात्र था। राहुल मूक और बधिर था। उसने रात करीब डेढ़ बजे छात्रावास की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। इसके बाद छात्रावास में हड़कंप मच गया।
संस्थान के तमाम शिक्षक और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद छात्रों ने काफी हंगामा किया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पहुंचकर छात्रों को समझाया। छात्र के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। छात्र ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया इसका पता नहीं चल सका है।