मिर्जापुर (रविन्द्र जायसवाल)।चौत्र नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को भारी संख्या में पहुंचे देवी भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का शैलपुत्री के रूप में दर्शन किया। इससे पहले भक्तों ने मां गंगा में आस्था व श्रद्धा की डुबकी लगाई।
इससे पूर्व संध्या पर शनिवार को मां विंध्यवासिनी का दरबार रंग बिरंगी लाइट से जगमग हो गया। पुलिस और प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा रहा। वहीं, साधकों ने डेरा डाल दिया है।
नवरात्र में परिक्रमा पथ के अलावा मंदिर जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं को कड़ी धूप से बचने के लिए टेंट लगा दिया गया है। पुराने वीआईपी मार्ग, नए वीआईपी मार्ग, पक्का घाट मार्ग और सदर बाजार कोतवाली मार्ग पर टेंट लगाया गया है। श्रद्धालुओं के पैर न जलें, इसलिए गंगा घाट से मंदिर जाने वाले मार्ग पर छाया के साथ मैट बिछाई गई है। जगह-जगह ठंडे पानी का प्रबंध किया गया है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने कटरा कोतवाली क्षेत्र बसही स्थित सैमफोर्ड पब्लिक स्कूल में चैत्र नवरात्र मेला में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक किया।
संपूर्ण मेला व्यवस्था के नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर को बनाया गया है। पुलिस मेला अधिकारी सीओ सिटी विवेक जावला व मेला प्रबंध के लिए गठित मेला प्रकोष्ठ का प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा को बनाया गया है। संपूर्ण मेला क्षेत्र को तीन सुपर जोन, 10 जोन व 21 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
डीएम और एसएसपी ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि मां विंध्यावासिनी, अष्टभुजा व काली खोह का दर्शन पूजन करने श्रद्धालुजन को सुगम व वं सुरक्षित ढ़ंग से दर्शन-पूजन कराना सुनिश्चित करेंगें। गर्भ गृह में प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।
ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी साफ-सुथरी वर्दी धारण करेंगें। अनुशासित रहकर विंध्याचल मेला में आने वाले दर्शनार्थियों से विनम्रता पूर्ण व्यवहार करेंगे। सेक्टर अधिकारी के आदेश के बिना ड्यूटी स्थल को नहीं छोड़ेंगे। किसी के बिछड़ जाने पर उसे खोया पाया केंद्र या पुलिस सहायता केंद्र तक पहुंचाकर सहयोग करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश सिंह, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक जावला आदि रहे।