Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

समाजवादी होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

sv news


सैदाबाद, प्रयागराज (कार्तिकेय यादव)। विधानसभा के सैदाबाद ब्लॉक के स्थानीय असढिया बाजार में गुरुवार देर रात्रि भव्य होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन की अगुवाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज यादव ने की। समारोह में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल एवं विधायक डॉ संग्राम सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में आगंतुकों का पारंपरिक माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव, विधायक संदीप पटेल (मेजा), विधायक विजमा यादव (प्रतापपुर), विधायक हाकिमलाल बिंद (हंडिया), पूर्व मंत्री विद्रोही धनपति राम मौर्य, एम एल सी डॉ मानसिंह यादव,एवं जिलाध्यक्ष अनिल यादव, मुलायम यादव, पंधारी यादव, कृष्ण मूर्ति यादव, रामा यादव, अजय यादव, शिलवंत यादव बाबा जगदेव यादव डिग्री कॉलेज के संस्थापक रसाल सिंह यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।

समारोह में लोकगीत, पारंपरिक नृत्य एवं राधा-कृष्ण झांकी आकर्षण का केंद्र रही। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होली गीतों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति पर लोग झूमने को मजबूर हो गए, जिससे पूरे कार्यक्रम स्थल पर उल्लास का माहौल बना रहा।

मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल एवं विधायक संग्राम सिंह यादव ने अपने संबोधन में होली को सामाजिक सौहार्द, आपसी प्रेम और भाईचारे का प्रतीक बताया। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं एवं मौजूद जनसमूह से पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया और समाज में समरसता बनाए रखने पर जोर दिया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पूर्व जिलापंचायत सदस्य पंकज यादव को सैदाबाद में  समाजवादी पार्टी को सैदाबाद में ही मजबूती प्रदान करने तक ही सीमित नहीं बताया बल्कि समूचे प्रदेश में उनके लोकप्रियता को बताया तथा उन्होंने अपने शब्दों में कहा कि पंकज यादव समाजवाद का वो शेर है जिसके आवाजों की गूंज पूरे प्रदेश में चर्चित होती है। तथा उन्होंने आगे शिक्षा को उस शेरनी का दूध बताया जिसे पीने से लोगों में दहाड़ आती ही है उन्होंने कहा कि धरतीपुत्र स्वर्गीय नेता जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मां० अखिलेश यादव, आजमगढ़ के वर्तमान संसद धर्मेंद्र यादव ,विधायक डॉ संग्राम यादव, अतुल प्रधान , डॉ रागिनी सोनकर जैसे ना जाने कितने लोगों को उसी शेरनी की दूध पिलाए है जिससे कि आज विधानसभा से लेकर लोकसभा तक समाजवाद की गूंज पूरे देश प्रदेश में हो रही है।

समारोह का समापन फूलों की होली एवं पारंपरिक व्यंजनों के वितरण के साथ हुआ। आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में मेल-जोल और सकारात्मकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad