Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

‘बेहतर बना सकता था...’ सूरज बड़जात्या को नहीं पसंद फिल्म का क्लाइमैक्स, आज भी होता है अफसोस

sv news

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान  एक से बढ़कर फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दिनों फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं। इस दौरान उनकी कुछ पुरानी फिल्मों से जुड़े रोचक किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं। निर्देशक सूरज बड़जात्या ने भाईजान की एक फिल्म के बारे में बात की है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी प्रेम रतन धन पायो को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली। सिनेमा लवर्स ने भी फिल्म को खूब पसंद किया। हालांकि, इसके डायरेक्टर को आज भी एक बात का अफसोस होता है। इसके बारे में उन्होंने मिड डे को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है।

सलमान के साथ कैसी है सूरज की बॉन्डिंग?

सूरज बड़जात्या ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, श्हम दोनों की लाइफस्टाइल काफी अलग है। मैं उनकी भी किसी पार्टी में नहीं जाता हूं, लेकिन इसके बाद भी हम दोनों एक जैसे हैं। प्रेम रतन धन फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि जब वे इस मूवी की स्क्रिप्ट को लेकर सलमान के पास पहुंचे थे, तो उन्होंने सुझाव दिया था कि फिल्म की कहानी को थोड़ा ज्यादा सरल और स्पष्ट बनाया जा सकता है। हालांकि, सूरज बड़जात्या ने इसमें एक्शन अपनी तरफ से शामिल किया, ताकि सलमान के फैंस को फिल्म पसंद आए।

फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर होता है अफसोस

सूरज बड़जात्या ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के अंत में एक्शन डाला, लेकिन अ उन्हें महसूस होता है कि यह उनकी एक बड़ी गलती थी। इस बारे में डायरेक्टर ने कहा, फिल्म में अरमान का गन पकड़ना और मोटरबोट वाला सीन बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। मैं इसे सिर्फ एक इमोशनल कहानी भी बना सकता था। जब भी मैं इस फिल्म के क्लाइमैक्स को देखता हूं, तो मुझे खुद इस बारे में सोचकर अफसोस होता है।

बता दें कि दर्शकों को फिल्म में कोई कमी महसूस नहीं हुई। हालांकि, यह बात भी सच है कि कहानी को रचने और दर्शाने वाले कमियों और खूबियों को ज्यादा बेहतर ढंग से समझ सकते हैं।

ओटीटी पर शुरुआत कर चुके हैं सूरज बड़जात्या

सूरज बड़जात्या ने हाल ही में अपनी पहली सीरीज के जरिए ओटीटी डेब्यू किया है। बड़ा नाम करेंगे सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आपने वेब सीरीज को मिस कर दिया है, तो इसे वीकेंड पर देख सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad