नई दिल्ली। करियर की शुरुआत में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी संघर्ष करना पड़ा था। उनकी कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। अगर 1973 में उनकी झोली में एक मूवी नहीं आती थी, तो शायद वह बॉलीवुड के शहंशाह नहीं बन पाते। आइए इस फिल्म के बारे में जानते हैं, जिसने बिग बी को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था।
फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र का नाम सम्मान से लिया जाता है। एक्टर एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन अभिनेता ने कुछ फिल्मों को रिजेक्ट भी किया था। इनमें से एक अमिताभ की झोली में आई, जिसने एक्टर के डूबते करियर को बचाने में काफी मदद की।
मुमताज ने छोड़ दी थी फिल्म
धर्मेंद्र के साथ पहले मुमताज का नाम फिल्म के लिए फाइनल किया गया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मूवी में बिग बी नजर आएंगे, तो उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया। इस फिल्म का नाम जंजीर है। साल 1973 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए थे। सबसे खास बात है कि इस फिल्म ने ही, बिग बी को रातोंरात सुपरस्टार बनाया था।
अमिताभ के साथ नजर आई थी जया बच्चन
70 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में जंजीर का नाम शामिल है। इसके बाद ही बिग बी को एंग्री यंग मैन का टाइटल मिला था। मुमताज के फिल्म छोड़ने के बाद अमिताभ को हीरोइन नहीं मिल रही थी। उस समय जया बच्चन फिल्म के लिए राजी हुई। दरअसल, उस समय कई एक्ट्रेस अमिताभ का नाम सुनकर फिल्म को रिजेक्ट कर चुकी थी।
इस फिल्म में जया और अमिताभ की जोड़ी सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। बिग बी वाले किरदार के लिए वह पहले कई स्टार्स को ऑफर दे चुके थे। इसके लिए उन्होंने देव आनंद को भी स्क्रिप्ट सुनाई थी, लेकिन उन्हें फिल्म के गाने अच्छे नहीं लगे और उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी थी।
जंजीर के बाद लोगों ने बिग बी के असली टैलेंट को पहचानना शुरू किया। इसके बाद ही अभिनेता हर मेकर्स की पहली पसंद बन गए। उनकी पॉपुलैरिटी का यह आलम है कि आज के समय भी उन्हें कई बिग बजट की फिल्में लगातार ऑफर हो रही हैं।