Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

मुझे धमकियां मिली, कहा- भारत वापस नहीं आनाः वरूण चक्रवर्ती

sv news

 नई दिल्‍ली। चौंपियंस ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन करके भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हर आंखों का तारा बन गए हैं। चक्रवर्ती ने टूर्नामेंट में 9 विकेट चटकाए और भारत को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

हालांकि, सफलता का स्‍वाद चखने वाले वरुण चक्रवर्ती अब भी उस समय को भूल नहीं पाए हैं, जब उन्‍हें खराब प्रदर्शन के कारण धमकियां झेलनी पड़ी थी। वरुण चक्रवर्ती ने बताया कि यूएई में हुए 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में उन्‍हें खराब प्रदर्शन के कारण काफी आलोचना सहनी पड़ी थी।

33 साल के चक्रवर्ती ने बताया कि उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में लचर प्रदर्शन के बाद धमकियां मिली और लोगों ने उन्‍हें भारत नहीं आने के लिए कहा। मिस्‍ट्री स्पिनर ने गोबीनाथ के यूट्यूब शो पर बताया कि जब वो एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे तब लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया।

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 वाला समय मेरे लिए कठिन था। मैं डिप्रेशन (अवसाद) में था क्‍योंकि मुझे लगा कि काफी बढ़-चढ़कर मेरा वर्ल्‍ड कप के लिए चयन हुआ और मैं अपने प्रदर्शन से न्‍याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट नहीं लेने का मलाल है। इसके बाद तीन साल तक मेरा सेलेक्‍शन नहीं हुआ। तो मुझे लगा कि मेरे डेब्‍यू से ज्‍यादा कठिन राह राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करना है। 2021 के बाद मैंने अपने आप में काफी बदलाव किए। मैंने अपना रोज का रूटीन बदला।

पहले मैं एक सत्र में 50 गेंदों का अभ्‍यास करता था। मैंने इसे दोगुना कर दिया। बिना यह जाने कि चयनकर्ता दोबारा मुझे बुलाएंगे या नहीं। वो मुश्किल समय था। तीसरे साल के बाद मुझे लगा कि सब खत्‍म हो गया। हमने आईपीएल जीता और मुझे फोन आया। इसके बाद से मैं काफी खुश रहने लगा।

फैंस भावुक होते हैं

वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा किया कि उन्‍हें कुछ धमकियों भरे फोन आए। मगर कुछ लोगों ने घर लौटते समय उनका पीछा किया। चक्रवर्ती ने इस बात पर सहमति जताई कि खराब प्रदर्शन फैंस को गुस्‍सा और भावुक करता है। हालांकि, चौंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लेग स्पिनर ने कहा, श्मैं यह नहीं मान सकता कि सभी चीजें एक बार में सही हो जाती है। मैं इसे अलग स्‍तर पर ले जाना चाहता हूं। मैंने दिक्‍कतें झेली हैं और जानता हूं कि आलोचना कितनी बुरी हो सकती हैं। टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद मुझे धमकियां मिली। लोगों ने कहा कि भारत वापस नहीं आना। आने की कोशिश की तो हम ऐसा नहीं होने देंगे।श्

उन्‍होंने आगे कहा, श्लोगों ने मेरा घर लौटते समय पीछा किया। मुझे कई बार छुपना पड़ा। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं। मगर जब मैं उन चीजों पर ध्‍यान देता हूं और अब जो तारीफ मिल रही है, उससे बड़ी खुशी हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad