Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

केकेआर ने आईपीएल के तीन खिताबों के सम्मान में तारामंडल में तीन सितारे पंजीकृत किये

sv news

नई दिल्ली। आईपीएल के तीन बार के चौंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेमिनी (मिथुन) तारामंडल के आसपास तीन सितारों को पंजीकृत किया है जो टीम के 2012 (कोरबो), 2014 (लोरबो) और 2024 (जीतबो) में उनकी खिताबी जीत का प्रतीक है। इन तारों को कोऑर्डिनेट्स (निर्देशांक) का उपयोग करके या क्यूआर कोड को स्कैन करके देखा जा सकता है।

कोलकाता । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के तीन बार के चौंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आधिकारिक तौर पर जेमिनी (मिथुन) तारामंडल के आसपास तीन सितारों को पंजीकृत किया है जो टीम के 2012 (कोरबो), 2014 (लोरबो) और 2024 (जीतबो) में उनकी खिताबी जीत का प्रतीक है। साफ आसमान में इन तारों को कोऑर्डिनेट्स (निर्देशांक) का उपयोग करके या क्यूआर कोड को स्कैन करके देखा जा सकता है।

केकेआर की मुख्य विपणन अधिकारी बिंदा डे ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सितारों को उन तारीखों पर पंजीकृत किया गया है जब हमने तीनों खिताब जीते थे। इन्हें 27 मई 2012, एक जून 2014 और 26 मई 2024 को पंजीकृत किया गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘तीनों सितारों को मिथुन तारामंडल के आसपास से चुना गया है, क्योंकि ये तीनों तिथियां मिथुन राशि में आती हैं। इन में से शिखर पर काबिज तीसरा सितारा हमें इस साल की हमारी सफलता को लेकर एक शानदार एहसास देता है।’’

नाइट राइडर्स दुनिया भर में चार टीमों के साथ एक वैश्विक फ्रेंचाइजी है। केकेआर के लंबे समय से चले आ रहे आदर्श वाक्य कोरबो (प्ले), लोरबो (संघर्ष) और जीतबो (जीत) के नाम पर नामित तीन सितारे टीम की चौंपियनशिप-विरासत के लिए एक सम्मान की तरह है। बिंदा ने कहा, ‘‘ केकेआर ने  विरासत में बनाये रखने के लिए अपनी पहुंच को पिच से परे  ब्रह्मांड में ले गया।  हमारे आईपीएल खिताबों के सम्मान में मिथुन तारामंडल के चारों ओर इन तीन सितारों को पंजीकृत करके हमने अपनी तरह का पहला खगोलीय उत्सव मनाया है। ‘कोरबो, लोरबो, जीतबो’ अब सिर्फ हमारा आदर्श वाक्य नहीं है बल्कि यह सितारों में भी लिखा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad