Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

ऋषभ पंत खास अवॉर्ड के लिए हुए नॉमिनेट, सचिन तेंदुलकर के बाद इस लिस्‍ट में शामिल होने वाले दूसरे क्रिकेटर

sv news

नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत ने खास उपलब्धि हासिल की है। पंत इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई में हैं। भारतीय टीम ने अब तक 3 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। हालांकि, पंत तीनों मैच में प्‍लेइंग 11 का हिस्‍सा नहीं रहे हैं। हालांकि, बीच पंत को एक खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। ऐसे में वह सचिन तेंदुलकर के बाद नामांकित होने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं।

नए साल से पहले चोटिल हुए थे पंत

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सोमवार को 'कमबैक ऑफ द ईयर' श्रेणी में लॉरियस पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया। पंत सचिन तेंदुलकर के बाद नामांकित होने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। 30 दिसंबर, 2022 को दिल्ली से रूड़की जाते समय पंत को एक कार दुर्घटना का सामना करना पड़ा। हादसा उस समय हुआ जब पंत को झपकी लग गई थी और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। देखते ही देखते कार में आग लग गई थी।

गंभीर रूप से चोटिल हुए पंत 

पंत के दाहिने घुटने के लिगामेंट को नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा कलाई और टखने में चोटें आईं थी। साथ ही पीठ पर खरोंचें आईं और माथे पर कट लग गए थे। आईपीएल 2024 के दौरान दुर्घटना से उबरने के बाद पंत ने अपना पहला मैच खेला। वह 20 फरवरी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बल्लेबाजी करने आए।

पंत के आंकड़ों पर नजर

इंटरनेशनल क्रिकेट में पंत के प्रदर्शन की बात करें तो उन्‍होंने 43 टेस्‍ट खेले हैं।

इस दौरान 75 पारियों में उन्‍होंने 42.11 की औसत और 73.62 की स्‍ट्राइक रेट से 2948 रन बनाए हैं।

उन्‍होंने 31 वनडे की 27 पारियों में 871 रन बनाए हैं।

इस फॉर्मेट में उनकी औसत 33.50 की और स्‍टाइक रेट 106.21 की रही है।

76 टी20 इंटरनेशनल में पंत के बल्‍ले से 1209 रन निकले हैं। इस दौरान उन्‍होंने 3 अर्धशतक भी लगाए हैं।

IPL में पंत के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्‍होंने 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं।

लीग में उनकी औसत 35.31 की और स्‍ट्राइक रेट 148.93 की रही है।

इंडियन प्रीमियर लीग में पंत ने 18 अर्धशतक के साथ ही 1 शतक भी लगाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad