देहरादून। उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुरुवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के दौरे पर रहेंगे। वह पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचेंगे और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे। लगभग 11रू30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
हर्षिल में करेंगे जन सभा प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री के द्वारा हर्षिल में जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा। हर्षिल में जनसभा के लिए बड़ा पंडाल स्थापित करने के साथ ही साज-सज्जा कर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, एसपी सरिता डोबाल सहित प्रशासन व पुलिस के तमाम अधिकारी इन दिनों हर्षिल में ही डेरा डाले हुए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे की व्यवस्थाओं को लेकर अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को हर्षिल क्षेत्र में तैनात किया गया है। क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करने के साथ ही विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।
हर्षिलः मुखवा गांव की होमस्टे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए खास गढ़वाली व्यंजन बनाए जा रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गढ़वाली व्यंजनों का भी स्वाद लेंगे। जिसमें हर्षिल की राजमा की दाल, चीणे का भात, फाफरे की रोटी, चौलाई का हलवा, सीबकथोर्न की चटनी, स्थानीय स्तर पर तैयार किया मक्खन आदि परोसा जाएगा। यहां प्रधानमंत्री होम स्टे का निरीक्षण भी करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में देहरादून पहुंचेंगे। वह आज शीतकालीन प्रवास स्थल के गंगा मंदिर में 20 मिनट तक पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री के मिनट टू मिनट कार्यक्रम में सुबह 9रू30 बजे से 9रू50 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूजा अर्चना करेंगे। इस दौरान पूजा कराने वाले और गर्भगृह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को भी तय कर दिया गया है। शीतकालीन मंदिर में प्रधानमंत्री की पूजा गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल और सचिव सुरेश सेमवाल करेंगे। जबकि इस दौरान गर्भगृह में तीर्थ पुरोहित भागेश सेमवाल, सुधांशु सेमवाल, संजीव सेमवाल, अरुण सेमवाल रहेंगे।
पीएम मोदी हर्षिल जनसभा स्थल में जिस स्थान पर स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे। उस स्थान को भी विशेष रूप से सजाया गया है। यहां पर बनाए गए पथ पर लगभग रेड कारपेट बिछाई गई है। मुखवा में सड़क से लेकर मंदिर तक दो पैदल मार्ग नए सिरे से मरम्मत कर बनाए गए हैं। इन मार्गों पर टाइल्स लगाई गई है। मंदिर को जोड़ने वाले इन रास्तों पर भी रेड कारपेट बिछाया गया है।
हर्षिल में पीएम नरेंद्र मोदी के गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा आगमन का इंतजार कुछ देर में समाप्त होने वाला है। इसे देखते हुए पीएम के स्वागत की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। एसपीजी ने सुरक्षा मोर्चा संभाला लिया है।
दरअसल, बीते जनवरी माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने दिल्ली दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शीतकालीन चारधाम यात्रा पर आने का अनुरोध किया था, जिसे स्वीकार कर उन्होंने यहां आने की बात कही थी। प्रधानमंत्री के दौरे की सुगबुगाहट के बाद से ही हर्षिल व मुखवा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने पीएम के आगमन को लेकर तैयारियों शुरू करवा दी थी। लेकिन प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की संभावित तिथियां बदलती रही। जहां पहले जनवरी अंत, फिर फरवरी प्रथम सप्ताह और बाद में अंतिम सप्ताह में 27 फरवरी को प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित हुआ था। लेकिन मौसम सहित अन्य कारणों के चलते संभव नहीं हो पाया।
प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए हर्षिल क्षेत्र के निवासी बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं।
प्रधानमंत्री के मुखबा व हर्षिल दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह। सुबह से ही जनसभा स्थल की ओर पहुंचने लगे ग्रामीण। पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय महिलाएं भी प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पहुंच रही। हर्षिल हेलीपैड से लेकर आयोजन स्थल तक करीब 260 महिलाएं करेंगी प्रधानमंत्री का फूलों से स्वागत।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र सज-संवर कर पूरी तरह से तैयार है। गुरुवार आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अनुरोध पर प्रधानमंत्री शीतकालीन पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय हर्षिल-मुखवा क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह एवं उल्लास देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 8.00 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वह उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचेंगे और गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा में पूजा-अर्चना करेंगे, लगभग 11रू30 बजे प्रधानमंत्री दिल्ली जाने को जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।