प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में स्मैक की बिक्री थम नहीं रही है। एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने बाराबंकी के एक तस्कर करे अरेस्ट कर उसके पास से 600 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। टास्क फोर्स का कहना है कि बरामद स्मैक की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार के हिसाब से 1 करोड़ 20 लाख रुपये है।
मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ इन दिनों अभियान चलाया जा रहा है। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी के नेतृत्व में एएनटीएफ यूनिट प्रयागराज ने मो इरशाद पुत्र नसरुद्दीन निवासी ग्राम चौखंडी थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को अरेस्ट कर स्मैक बरामद की। तस्कर की उम्र करीब 23 वर्ष है।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि यह माल (स्मैक) मो. शानू पुत्र तौफीक निवासी नवीगंज थाना कोतवाली बाराबंकी से लेकर आया था। स्मैक की खेप को विक्की उर्फ श्रीनाथ निवासी प्रयागराज को सौंपनी थी। शानू उसे बस अड्डे पर मिलने वाला था। इरशाद से पूछताछ के बाद टीम शानू की तलाश में छापेमारी कर रही है। साथ ही एक टीम बाराबंकी पहुंची है।