एपी, केप केनवेरल। अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (प्ैै) पर लगभग नौ महीने से फंसीं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर के साथ जल्द धरती पर लौटने वाली हैं। दोनों पिछले वर्ष पांच जून को बोइंग के अंतरिक्षयान स्टारलाइनर से आईएसएस पहुंचे थे। मगर स्टारलाइनर में तकनीकी समस्या के कारण उनकी वापसी नहीं हो सकी।
राजनीति जीवन का हिस्सारू विल्मोर
आखिरकार नौ महीने बाद विल्मोर और सुनीता इस महीने के अंत में अंतरिक्ष स्टेशन से लौट सकते हैं। अगले सप्ताह तक उनकी जगह अन्य अंतरिक्षयात्रियों के आईएसएस पहुंचने की उम्मीद है। विल्मोर ने कहा कि राजनीति जीवन का हिस्सा है, लेकिन इसने उनकी और सुनीता की वापसी पर असर नहीं पड़ा।
ट्रंप ने बाइडन पर साधा निशाना
हालांकि, श्स्पेसएक्स कैप्सूलश् में बदलाव के कारण उनकी वापसी का समय कुछ हफ्ते और बढ़ गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और श्स्पेसएक्सश् के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि वे अंतरिक्षयात्रियों की वापसी में तेजी लाना चाहते हैं। विलंब के लिए उन्होंने बाइडन प्रशासन को दोषी ठहराया था।
सुनीता ने एक प्रश्न के उत्तर में मस्क के हाल के उस बयान आपत्ति जताई जिसमें उन्होंने दो वर्षों में ही अंतरिक्ष स्टेशन को बंद करने की बात कही थी। अंतरिक्ष में ही सुनीता विलियम्स को छोड़ना चाहता था बाइडन प्रशासन, ट्रंप और मस्क ने क्यों किया ऐसा दावा?