मेजा, प्रयागराज (श्रीकांत यादव/विमल पाण्डेय)। मंगलवार को क्षेत्र के कनिगडा गांव निवासी भारतीय खाद्य निगम के सदस्य व सूरज वार्ता हिंदी दैनिक अखबार के प्रबंध संपादक (मैनेजिंग एडिटर) डॉ चन्द्रमोहन सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही उनके समर्थक व शुभचिंतक सोशल मीडिया व फोन के माध्यम से बधाई देने लगे। शाम को उनके आवास कनिगडा मेजा में केक काटकर डॉ चन्द्रमोहन सिंह का जन्मदिन मनाया गया। अपने जन्मदिन पर डॉ चन्द्रमोहन सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि लोगों का स्नेह प्यार पाकर अभिभूत हूं। इस मौके पर राजेश शुक्ला, राजेश सिंह, दीपक शुक्ला, श्रीकान्त यादव, के एन शुक्ला 'घंटी शुक्ला', विमल पाण्डेय, राहुल यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।