नई दिल्ली। भारतीय खेल जगत के लिए गुरुवार का दिन खुशियों भरा रहा। एक ही दिन दो स्टार एथलीट्स ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की। इसमें एक भारतीय क्रिकेट टीम का ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल है तो दूसरी रेसलिंग की दुनिया में खास मुकाम हासिल कर चुकी पहलवान का नाम है।
हम बात कर रहे हैं। इंडियन क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर नीतीश राणा की। नीतीश राणा ने पत्नी की प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की है। वहीं, रेसलिंग की दुनिया की धाकड़ पहलवान विनेश फोगाट ने भी अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की है।
क्रिकेटर नीतीश राणा ने 6 मार्च 2025 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने पत्नी के बेबी बंप की एक तस्वीर साझा की। फोटो शेयर करते हुए लिखा, स्टेडियम से लेकर साइट विजिट तक, अब हमारे सबसे बड़े प्रोजेक्ट पर आते हैं- दो छोटे साथी जल्द ही आ रहे हैं!
विनेश ने कहा- प्रेम कहानी में जुड़ा नया अध्याय
वहीं, भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने घोषणा की है कि वह पति सोमवीर राठी के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं। पोस्ट में विनेश ने अपनी और पति की एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर एक कैप्शन लिखा कि उनकी प्रेम कहानी में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। कैप्शन में एक पैर और दिल वाला इमोजी भी था।
2018 में की शादी
बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद कुश्ती से संन्यास लेने वाली विनेश ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह घोषणा की। विनेश और राठी की शादी 2018 में हुई थी। पेरिस ओलंपिक में वह महिला कुश्ती के फाइनल तक पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनीं थी, लेकिन वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें निराश होना पड़ा था।
लंबे समय तक राणा ने किया साची को डेट
भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा ने साची मारवाह से 2019 में शादी की। साची मारवाह, बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की रिश्तेदार हैं। साची और नीतीश दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था उसके बाद शादी के बंधन में बंधे।