नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का मानना है कि विराट कोहली को आईपीएल 2025 में अपना स्ट्राइक रेट बढ़ने पर ध्यान देने के बजाय स्मार्ट क्रिकेट खेल कर सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए। टॉप ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट का साथ मिलने से उन पर दबाव कम होगा।
बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने इस सत्र के लिए इंग्लैंड के साल्ट और लियाम लिविंगस्टन, ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड और वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड जैसे आक्रामक बल्लेबाजों को अपनी टीम में लिया है जिससे डिविलियर्स को लगता है कि कोहली अधिक फ्री होकर खेल सकते हैं।
कोहली खेल का आनंद ले रहे हैं
डिविलियर्स ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, ऐसा लगता है कि विराट अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उन्हें फिल सॉल्ट के साथ बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्ट्राइक रेट बढ़ानी होगी। सॉल्ट आक्रामक बल्लेबाज हैं और मुझे लगता है कि वह विराट पर से काफी दबाव हटा देंगे। विराट को वह जारी रखना होगा जो वह इतने वर्षों से करते आ रहे हैं। खेल पर नियंत्रण बनाए रखना और स्मार्ट क्रिकेट खेलना। वह जानते हैं कि कब थोड़ा सा आगे बढ़ना है और कब इसे कम करना है।
22 मार्च से हो रही शुरुआत
बता दें कि 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होगी। पहले ही मैच में पिछले सीजन की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चौलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली ने लीग की तैयारी शुरू कर दी है। वह पहले सीजन से ही त्ब्ठ का हिस्सा हैं। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इतना ही नहीं वह लीग में 8000 से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं।
ये भी पढ़ेंरू विराट कोहली के विरोध के बाद बैकफुट पर ठब्ब्प्? खिलाड़ियों के परिवार को लेकर आ सकते हैं नए नियम
आईपीएल में सबसे ज्यादा मुकाबले
महेंद्र सिंह धोनी 264 मैच
दिनेश कार्तिक 257 मैच
रोहित शर्मा 257 मैच
विराट कोहली 252 मैच
रवींद्र जडेजा 240 मैच
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली 8004 रन
शिखर धवन 6769 रन
रोहित शर्मा 6628 रन
डेविड वॉर्नर 6565 रन
सुरेश रैना 5528 रन