प्रयागराज (राजेश सिंह)। इलाहाबाद जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच वोट डाले जा रहे हैं। अध्यक्ष पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। मंत्री पद के लिए 14 और उपाध्यक्ष पद के लिए 14 अधिवक्ता दावेदारी कर रहे हैं। निगरानी के लिए पैरामिलिट्री फोर्स के साथ ही 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। एलईडी टीवी पर लाइव प्रसारण के माध्यम से गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। मतगणना 30 मार्च को डीएम कार्यालय में होगी।