Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

इंजीनियर हत्याकांड: अफसर के आवास के चप्पे-चप्पे से वाकिफ था हत्यारा

SV News

दीवार फांदकर आया था कैंपस में, वारदात को दिया अंजाम

प्रयागराज (राजेश सिंह)। कमांडर वर्क इंजीनियर का हत्यारा न सिर्फ अफसर के आवास से अच्छी तरह से वाकिफ था। वारदात को अंजाम देने से पहले उसने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया। पीछे की ओर स्थित बाहरी दीवार को उसी जगह से फांदकर आया, जहां से अफसर के आवास तक पहुंचने की दूरी सबसे कम है। यही नहीं वारदात से पहले आवास के चारों ओर कुछ देर के लिए घूमा भी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद सबसे पहले मृतक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज चेक किया गया। इससे पता चला कि हत्यारे ने गोली चलाने से पहले इसका तार काट दिया था। एक खास बात यह कि तार काटने से पहले वह घर के चारों ओर तक कुछ देर तक घूमा भी। पहले उसने सामने के दरवाजे पर लगी घंटी बजाई और उसे तोड़ने का भी प्रयास किया। इसके बाद वह घर के चक्कर लगाते हुए पीछे के दरवाजे पर पहुंच गया। इस दरवाजे को भी उसने खटखटाया और जबरदस्ती कर खोलने का प्रयास किया। इसके बाद बाहर से ही धक्का देकर खिड़की खोल दी। यहां से लौटकर फिर वह सामने के दरवाजे की ओर आया और सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया। माना जा रहा है कि इसके बाद उसने पीछे के दरवाजे के पास स्थित खिड़की से ही फायर कर अफसर की हत्या कर दी।
यह बात भी सामने आई कि आरोपी बाहरी दीवार को फांदकर परिसर के भीतर आया। दरअसल जिस जगह से दीवार फांदकर वह आया, उसके पास ही बाहर की ओर एक पेड़ स्थित है। ऐसे में आशंका यह भी है कि पेड़ पर चढ़कर ही वह दीवार फांद सका। सबसे खास बात यह है कि यह स्थान अफसर के घर के पीछे की ओर स्थित है। यह भी बात सामने आई कि दीवार के पास बाहर की ओर पेड़ कई जगह पर स्थित हैं। हालांकि दीवार फांदने के लिए उसके जिस पेड़ का सहारा लेने की आशंका है, उससे अफसर के घर की दूरी सबसे कम है। यानी यहां से होकर आने में सबसे कम समय में ही अफसर के घर तक पहुंचा जा सकता है।
इन बातों को देखते हुए माना जा रहा है कि हत्यारा अफसर के आवास व आसपास के स्थान से पूरी तरह वाकिफ था। उसे मालूम था कि घर में दो दरवाजे हैं। बाहरी दीवार किस जगह से फांदकर सबसे कम समय में अफसर के घर तक पहुंचा जा सकता है, उसे यह भी पता था। पुलिस अफसरों का कहना है कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में ऐसा प्रतीत होता है कि संदिग्ध आवास से पूरी तरह परिचित था। फिलहाल जांच पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad