Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

डबल इंजन के सरकार में महिला बहू बेटियां नहीं है सुरक्षित

sv news


दर-दर भटक रही पीड़ित परिवार ने लगाई थाना प्रभारी से गुहार नहीं है सुनने को तैयार

मिर्जापुर (राजेश सिंह)। विकासखंड पहाड़ी के सटा हुआ गांव जो कि बेलवन ग्राम सभा के शेष का पूरा गांव पड़ता है उसी गांव की निवासी चिंता देवी पुत्री रमेश चमार ने थाना प्रभारी पड़री को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि पड़री बाजार के टेढ़ा गांव का रहने वाले हैं जिनका नाम ननकू पुत्र राम लखन चमार के द्वारा फला नंबर 9834600452 एवं सुरज पुत्र ओमप्रकाश चमार 9219882463 निवासी टेढ़ा है जो कि लगभग 6रू00 बजे की लगभग फोन किया और गाली गलौज करते हुए चिंता देवी के घर पहुंच गया उसके बाद उनके साथ बदतमीजी की मना करने पर नहीं माना और मेरा दूसरे वाली लड़की को जिनका नाम साधना है उसको भी दो तारीख को फोन कर के गाली गलौज कर रहा है लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि ननकू सूरज द्वारा हमारे घर पर चढ़ाई करके मेरे लड़की के छाती पर हाथ रखकर छेड़खानी की गई लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया जब-जब हम थाने पर जाते हैं तो आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जाती अपराधी सूरज ननकू को गिरफ्तार किया गया था लेकिन कुछ भूमि माफियाओं के चलते उनको छोड़ दिया गया लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि मेरे मोबाइल पर मेरे लड़की के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी आ रही है जब मैं पुलिस प्रशासन से कहा तो वह कह रहा है कि अगर अपराधी कहीं दिखाई दे रहा है तो पुलिस को सूचित करें पुलिस जाकर पकड़ेगी लेकिन पीड़िता चिंता ने बताया कि लगातार अपराधियों के मन बढ़ रहे हैं पुलिस प्रशासन सो रही है अगर कुछ घटित घटना होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा तो इन सभी विषय पर ध्यान देते हुए पीड़िता चिंता देवी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाते हुए कहा कि अगर ऐसे यह अपराधी बढ़ते रहेंगे तो अपराध खत्म नहीं होगा अपराधी का मन बढ़ता रहेगा हमें सरकार से अपील है कि हमें न्याय दिलाने की कृपा करें अपराधियों को सजा दिलाने की कृपा करें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad