कौशाम्बी (राजेश सिंह)। फिरौती के लिए नाबालिग बच्चे का अपहरण करने वाले तीन बदमाशों को कौशाम्बी पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचा, छह कारतूस और एक कार बरामद किया है। एसपी ने मीडिया के सामने बदमाशों को पेश कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
कड़ा थाना क्षेत्र के कमासिन पहाड़पुर गांव में रामशिरोमणि विश्वकर्मा का 13 वर्षीय बालक घर के भीतर अपने भाई के साथ सो रहा था। शनिवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर बच्चे को उठा लेता है और कार में बैठाकर कड़ाधाम की तरफ भाग निकला। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पिता की सूचना पर थानाध्यक्ष समेत एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। जिले की सीमाओं को सील कराकर वाहनों की तलाशी शुरू कर दी गई।
एसपी ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी। पिता की तहरीर पर रात में ही अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को थाना सैनी, थाना करारी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीमों मुखबिर की सूचना पर एक सफेद कार का पीछा शुरू कर दिया। सैनी थाना क्षेत्र के ख्वाजा कड़कशाह दरगाह के पास मट्टी की खदान के पास गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने गाड़ी से अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा, नौ कारतूस बरामद किया गया।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पुत्र राम सिंह निवासी चक सैय्यद अलीपुर थाना करारी कौशाम्बी, गुड्डू यादव पुत्र रामप्रताप निवासी अमुरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी और अमित यादव पुत्र अजय सिंह निवासी अड़हरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी के रूप में की गई। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है।
एसपी ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित कर दी। पिता की तहरीर पर रात में ही अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। रविवार को थाना सैनी, थाना करारी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीमों मुखबिर की सूचना पर एक सफेद कार का पीछा शुरू कर दिया। सैनी थाना क्षेत्र के ख्वाजा कड़कशाह दरगाह के पास मट्टी की खदान के पास गाड़ी में बैठे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने गाड़ी से अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया। बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचा, नौ कारतूस बरामद किया गया।
एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों की पहचान सुभाष चंद्र विश्वकर्मा पुत्र राम सिंह निवासी चक सैय्यद अलीपुर थाना करारी कौशाम्बी, गुड्डू यादव पुत्र रामप्रताप निवासी अमुरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी और अमित यादव पुत्र अजय सिंह निवासी अड़हरा थाना करारी जनपद कौशाम्बी के रूप में की गई। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कुबूल कर लिया है।