मीरजापुर (राजेश सिंह) । मंगलवार को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत शिव शंकरी धाम मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव प्राप्त होने की सूचना प्राप्त हुई ।
सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी, थाना चुनार पुलिस, फिल्ड यूनिट व डॉग स्काड द्वारा मौके पर पहुँच कर शव की शिनाख्त एवं जांच की गयी तो मृतक की पहचान राहुल सिंह पुत्र विजय सिंह निवासी शिवाजीपूरम कैलहट थाना चुनार, जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 32 वर्ष के रूप मे हुई तथा मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है । मृतक के परिवारिजनों द्वारा कहना है कि राहुल अपने दो साथियों आशीष व मंयक के साथ मेला घुमने आया था और आज सुबह राहुल का शव मिला है और तथा साथियों द्वारा इस घटना की सूचना नही दी गयी । परिवारिजनों द्वारा आशीष व मंयक के विरूद्ध आशंका जाहिर कर तहरीर दी गयी है । तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है । थाना चुनार पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।*