मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। गुरुवार को थाना मेजा पुलिस द्वारा गौ तस्करों के गिरोह का भण्डाफोड़ किया गया और तीन नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से एक पिकअप व पांच गोवंश बरामद किए गए।
बता दें कि गुरुवार को थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय के नेतृत्व में दरोगा गौरव यादव, दरोगा नीतेश पाठक, दरोगा मनोज कुमार, कांस्टेबल अमित निषाद व कांस्टेबल धीरज यादव सहित मय थाना मेजा पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को मेजा खास नहर पुलिया के पास से एक पिकअप पर लदे पांच गोवंश के साथ तीन नफर अभियुक्त समसुद्दीन हाशमी पुत्र इमाम अली हाशमी, रंजीत पटेल उर्फ भीम पुत्र मोहन लाल पटेल उर्फ कल्लू व रोहित पटेल पुत्र मोहन लाल पटेल उर्फ कल्लू निवासीगण ग्राम माता का पुरा रामनगर थाना मेजा को गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा में बढ़ोत्तरी करते हुए गोवध निवारण अधिनियम व 11 घ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
थाना प्रभारी राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुछताछ में गोवंश के सम्बन्ध में पूछने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन सभी गौवंशो को काटने के लिये आस-पास से खरीदकर लाया गया था। जिसे माता का पुरा रामनगर कब्रिस्तान के पास गाड़ी में लादकर हमलोग यहां आये थे, और विनोद यादव पुत्र राजकिशोर निवासी घिवही थाना विन्डमगंज सोनभद्र का यहां इन्तजार कर रहे थे। उसी के माध्यम से गोवंश को ले जाकर काटकर बेचते है। जिसका पैसा हम लोग व इस पिकअप गाड़ी का मालिक जिसका नाम रामप्यारे पटेल पुत्र रामकुमार निवासी बंधवा मेजा रोड थाना मेजा सभी लोग आपस मे बांट लेते हैं।