Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पति को ड्रम में भरवाकर ठिकाने लगाने की धमकी देकर पत्नी हुई प्रेमी संग फरार, मचा हड़कंप

SV News

पीड़ित पति ने एसपी से की शिकायत, महिला प्रेमी संग फरार

कौशाम्बी (राजेश सिंह)। जिले के कोखराज इलाके में आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई महिला ने प्रेमी संग पति की बेरहमी से पिटाई कर दीl इसके बाद नकदी, गहना लेकर दो बच्चों समेत प्रेमी के साथ चली गईl शिकायत के बाद एसपी ने इंस्पेक्टर को जांच के निर्देश दिए हैं। पीड़ित ने बताया कि 27 मार्च की रात वह घर लौटा तो उसकी पत्नी प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी। आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिए जाने पर पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसे बेरहमी से पीटा। साथ ही मुंह खोलने पर उसे ड्रम में काटकर ठिकाने लगाने की धमकी दी। पीड़ित पति का आरोप है कि महिला ने 50 हजार रुपये की भी मांग की। पीड़ित ने मामले की शिकायत यूपी-112 पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर दिया था। अगले दिन पत्नी और उसके प्रेमी ने फिर से पीड़ित को पीटा और घर में रखा 40 हजार नकद, गहने और दो बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पीड़ित ने बच्चों के साथ अनहोनी की आशंका जताते हुए बुधवार को एसपी से शिकायत की। एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोखराज इंस्पेक्टर को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। एसपी का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad